Header Ads

test

गुरबचनदास अग्रवाल का मरणोपरांत देहदान

पीलीबंगा | डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक के वार्ड 13 निवासी प्रेमी गुरबचनदास अग्रवाल (90) के मरणोपरांत परिजनों ने उनकी देहदान की। इससे पूर्व उनके निधन पर उनके पुत्रों गजानंद, जगदीश व प्रवीण ने मरणोपरांत नेत्रदान भी किए। डॉ. केके गुप्ता व उनकी सहयोगी टीम में रवि डोडा, संदीप व हीरालाल ने गुरबचनदास के नेत्र उत्सर्जित किए, जिन्हें गुरुसर मोडिया के शाह सतनामजी सार्वजनिक अस्पताल में पहुंचाया गया। इससे पूर्व रविवार को 'मिलता है सच्चा सुख केवल सतगुरु जी तुम्हारे चरणों में' विनती शब्द के बाद धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारे के साथ गुरुबचनदास की पार्थिव देह की अर्थी को बेटियों ने कंधा दिया। देहदान यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई संजय पार्क पहुंची। यात्रा में साध-संगत 'जब तक सूरज चांद रहेगा गुरबचनदास तेरा नाम रहेगा' आदि उद्घोष किए। शाह सतनामजी ग्रीन एस. वेलफेयर फोर्स के अवतारसिंह, सतीश मित्तल, टहलसिंह, गौशाला सेवा समिति अध्यक्ष चेतनलाल लखोटिया, एसबीबीजे शाखा प्रबंधक एसके कनवाडिय़ा, एकता मंच पूर्व अध्यक्ष अरविंद जोशी, गौशाला समिति कोषाध्यक्ष सुभाषचंद्र बंसल, पुरुषोत्तम गोयल, बसंतङ्क्षसह, टहलङ्क्षसह, फकीरचंद इंसा, जगदीश इंसा, सोनू, दीपचंद इन्सां, अनिल इन्सां, पुरुषोत्तम ङ्क्षसगला, रामस्वरूप वर्मा, बाबूलाल अरोड़ा, हरप्रीतङ्क्षसह, मनजीत, गिरधारीलाल, गोविंद लालवाणी व जसकरण इन्सां आदि लोग मौजूद थे। ब्लॉक के सतीश मित्तल ने गुरबचनदास अग्रवाल की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुरबचनदास की स्मृति में 27 मई को अग्रवाल धर्मशाला में सुबह बजे नामचर्चा होगी। 

No comments