काव्य गोष्ठी का आयोजन
पीलीबंगा | अखिल भारतीय साहित्य परिषद, श्री जय लक्ष्मी साहित्य कला व नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कला भवन में पाक्षिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि गौरव जेतली (व्यवस्थापक शारदा साइंस एंड आर्ट कॉलेज अनूपगढ़) एवं विशिष्ट अतिथि विजय भार्गव पटवारी थे। जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कवि निशांत ने की। कवि बलविंद्र भनोत ने कविता 'हम फकीर बादशाहों के आगे सिकंदर भी बौने है' पेश कर वाही-वाही लूटी। कवि निशांत व लेखक विजय बवेजा ने आईपीएल मैचों पर 'आईपीएल का बुखार लोगों पर खूब छाया' विचार कविताओं के माध्यम से रखे। गजल गायक नवदीप भनोत गजल 'ये सब कुछ भूल जाता हूं, मगर तुम याद रहते हो' पेश कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। गोष्ठी में हैदराबाद में प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका श्री मिलंद में पीलीबंगा के साहित्यकार निशांत के बारे में प्रकाशित लेख 'निशांत के काव्य में विविध आयाम' पर चर्चा की गईं। प्रवक्ता विजय बवेजा ने बताया कि आगामी 27 मई को साहित्यकार निशांत की नव प्रकाशित राजस्थानी कविता संग्रह 'आसोज मांय मेह' पर पाठक मंच का आयोजन होगा। गोष्ठी में परमानंद गुप्ता, साहिल बंसल, श्याम तिवाड़ी, सुनील गुप्ता, संदीप अरोड़ा व राजेंद्र भनोत आदि मौजूद थे। गोष्ठी का संचालन विजय बवेजा ने किया।
Post a Comment