शराब ठेका हटाए जाने की मांग
पीलीबंगा | नवीन मंडी यार्ड परिसर के सामने स्थित शराब के ठेके को हटाए जाने की मांग व्यापार मंडल ने प्रशासन से की है। इस संबंध में व्यापार मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया है। इसके अनुसार यार्ड के सामने स्थित शराब के ठेके को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग करते हुए मंडी की विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं ने पूर्व में कई बार पुलिस के आला अफसरों से मुलाकात की हैं। इसकी वजह से यार्ड के मुख्य गेट के सामने शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता हैं, जिससे मंडी यार्ड में चोरी-चकारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि शराब का ठेका कस्बे के आवासीय क्षेत्र में स्थित है और इसकी 50 मीटर की परिधि में महिला महाविद्यालय, कई निजी शिक्षण संस्थाएं व धाॢमक स्थल हैं। जिससे यह ठेका आबकारी अधिनियम की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासन की नाक तले चल रहा हैं। ज्ञापन में व्यापार मंडल सचिव सूर्यप्रकाश राठी ने ठेके को शीघ्र ही हटाए जाने की मांग की है।
Post a Comment