60 किलो पॉलीथिन की थैलियां जब्त
पीलीबंगा प्रशासन द्वारा सोमवार को पालिका के सहयोग से कस्बे की विभिन्न दुकानों पर 60 किलो पॉलीथिन की थैलियां जब्त की गई। एसडीएम के निर्देश पर पालिका ने अलग-अलग टीमें गठित कर बाजार में छापा मारा। इस दौरान पॉलीथिन थैलियों के होलसेल व रिटेल विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। टीम ने बाजार की कई दुकानों की तलाशी लेकर पॉलीथिन की थैलियां जब्त की। तहसीलदार अशोक शर्मा, पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुनील छाबड़ा, पालिका के सफाई निरीक्षक अल्लाद्दीनखां, रणजीत सिंह, देवीलाल, लच्छीराम व भादर राम आदि लोग टीम में शामिल थे।
Post a Comment