Header Ads

test

घायल हिरण की मौत

पीलीबंगा | चक 29 एसटीजी स्थित एक खेत में बीती रात्रि कुत्तो ने एक काले हिरण को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। चक 29 एसटीजी के रहने वाले रामस्वरूप बिश्नोई ने बताया कि सुबह जब खेत में काम करने गए महावीर भाट ने घायल हिरण को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी। इस दौरान ग्रामीणों ने उस पर पानी डाल सहलाए रखा, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

No comments