Header Ads

test

सफेद सोना आस पर खरा नहीं उतरा

अनाज मंडियों में बेमौसम के पहुंच रहा नरमा कपास लोगों को चकित रहा है। आमतौर पर फरवरी प्रथम सप्ताह के बाद मंडियों में नरमा-कपास के ढेर उठ जाते हैं लेकिन इन दिनों फिर से शुरू हुई नरमा-कपास की आवक ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। इन दिनों मंडी में जहां गेहूं, जौ और सरसों का इंतजार है वहां नरमा-कपास के ढेर ने हलचल मचा दी है। हालांकि यह नरमा-कपास पुराना है जिसे किसानों ने अच्छे दाम मिलने की आस में सुरक्षित रखा हुआ था। इसे सुरक्षित रखने के बाद किसानों ने बाजार में दाम बढऩे का इंतजार किया लेकिन दाम जब उनकी अपेक्षा के मुताबिक नहीं बढ़े तो अब मंडी में नरमा-कपास पहुंचा दिया है। किसानों का लग रहा था कि पिछले साल की तरह इस बार भी सात हजार रुपए प्रति क्विंटल तक भाव जाएंगे लेकिन भाव बढ़े नहीं। ऐसे में किसानों का कहना है कि 'इस बार सफेद सोना आस पर खरा नहीं उतरा है। ' 
हनुमानगढ़, पीलीबंगा, रावतसर व गोलूवाला की अनाज मंडी में जहां नरमे की बंपर आवक हो रही है वहीं गोलूवाला में कपास की अच्छी आवक जारी है। सोमवार को गोलूवाला में 101 क्विंटल कपास की आवक हुई। जिले में 3900 से 4900 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कपास की बिक्री हुई। इसी तरह नोहर में 22 क्विंटल, हनुमानगढ़ 58, पीलीबंगा 33 तथा रावतसर मंडी में 25 क्विंटल कपास की आवक हुई। 

No comments