Header Ads

test

मजदूर वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ें

पीलीबंगा | वार्ड तीन की सांसी कालोनी में प्राथमिक विद्यालय पालिका द्वारा संचालित करवाने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव मनफूलराम नाखाणी ने पत्र जिला कलेक्टर को प्रेषित किया है। पत्र में बताया कि सांसी कॉलोनी में शिक्षा का स्तर बहुत ही निम्न स्तर का है। कालोनी में करीब 150 बच्चे निरक्षर हैं, जो कि बूट पॉलिस व कचरा बीनने आदि का कार्य करते हैं। कॉलोनी के आसपास कोई प्राथमिक विद्यालय नहीं हैं जिससे चाहकर भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते। इसके अलावा कालोनी से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर एक राजकीय विद्यालय हैं। इस स्कूल में जाने के लिए बच्चों को अतिव्यस्तम फोरलेन मार्ग को क्रास कर पड़ता है। दुर्घटना के भय से अभिभावक इस स्कूल में भी अपने बच्चों को भेजने से डरते हैं। श्री नाखाणी ने राज्य सरकार की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सांसी कालोनी में एक प्राथमिक विद्यालय खोलने के सार्थक प्रयास करने की गुहार की ताकि बीपीएल अनुसूचित जाति व मजदूर वर्ग के सांसी समाज के बच्चों को भी शिक्षा से जोड़ा जा सके। 

No comments