अब शादियां भी महंगी!
पीलीबंगा | अगले महीने से शादियां महंगी हो जाएगी। दो प्रतिशत सर्विस टैक्स लगने के बाद ऐसा होगा। ज्वैलरी, कैटर्स से लेकर डेकोरेशन सहित सभी खर्चों की बात करें तो शादी वाले घरों को मार्च की तुलना में अप्रैल में 30 से 50 हजार रुपए अधिक देने पड़ेंगे। इससे सर्वाधिक असर मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ेगा। अप्रैल में शादी के खूब मुहूर्त होने के कारण लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। कैटर्स, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम व गारमेंट्स की खरीद में शादी वाले घर के लोग जुट गए हैं। कुछ दुकानदार मार्च में सावे की बुकिंग करने पर डिस्काउंट भी दे रहे हैं। एक कैटर्स सेंटर के संचालक ने बताया कि यदि ग्राहक मार्च महीने में बुकिंग करवा रहा है तो उसे प्रस्तावित दो प्रतिशत सर्विस टैक्स नहीं देना होगा। क्योंकि हम ऑर्डर के हिसाब से माल तैयार कर रहे हैं।
Post a Comment