स्वर्ण जयंती रोजगार योजना | नि:शुल्क दवाइयां दी
पीलीबंगा | स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के तहत पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बीपीएल परिवारों के स्वास्थ की जांच गुरुवार को की गई। इस अवसर पर जनचेतना शिविरों के माध्यम से वार्ड एक व दो (लखूवाली) में चिकित्सा शिविर लगाया गया। पार्षद दलविंद्र सिंह गिल ने शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। शिविर प्रभारी एवं पालिका के वरिष्ठ लिपिक रणजीत खुडिय़ा ने बताया कि इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी राकेश सुड़ा एवं महिला स्वास्थ्य कर्ता निशा शर्मा ने 95 लोगों के स्वास्थ की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी। अधिशासी अधिकारी संतलाल मक्कड़ ने शिविर का निरीक्षण कर चिकित्सकों से आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी खुडिया ने शिविर के दौरान बीपीएल परिवारों को राज्य सरकार की लाभकारी नीतियों के बारे में भी जानकारी दी गई। 30 मार्च को वार्ड 12, 18, 19, 20, 21, 22, 23 व 24 के लिए रामदेव मंदिर राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड 23 एवं 31 मार्च शनिवार को वार्ड 3 से 10 व 11, 13 व 14 से 17 तथा 25 के लिए धानक धर्मशाला वार्ड 14 में शिविर लगाया जाएगा।
Post a Comment