रसोई गैस कनेक्शन करें स्थानांतरित
पीलीबंगा | एसडीएम करतार सिंह मीणा ने शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में सतर्कता समिति में गैस डीलरों व मैरिज पैलेस मालिकों की बैठक ली। इसमें डबलीराठान व पक्कासारणा के रसोई गैस कनेक्शनों को यहां से स्थानांतरित करवाने पर चर्चा की गई। होटल मालिकों को केवल व्यवसायिक गैस ही काम में लेने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि गांवों में गेहूं व आटा वितरण से वंचित रहे एपीएल व बीपीएल परिवारों को नियमित आबंटन के लिए संबंधित डिपो होल्डरों को निर्देशित किया जाएगा। बैठक में तहसीलदार अशोक शर्मा, उमादेवी, शंकरलाल व रामकुमार शर्मा आदि ने भाग लिया।
Post a Comment