कॉलेज के समीप भिड़ंत में आधा दर्जन घायल
पीलीबंगा। इंदिरागांधी मेमोरियल कॉलेज के समीप रविवार दोपहर जीप व टै्रक्टर की भिडंत में छह लोग घायल हो गए। घायलों में से पांच जनों को श्रीगंगानगर रेफर किया गया। एक जना यहां राजकीय चिकित्सालय में उपचाराधीन है। घायलों में चक 7 एलजीडब्ल्यू (भारेवाली ढाणी) निवासी अमरीक सिंह (35) पुत्र प्रीतमसिंह, हरमीत कौर (30) पत्नी अमरीक सिंह, गुरसाहिब सिंह (10) पुत्र अमरीक सिंह, सुखविन्द्र कौर (45) पत्नी जसकरण सिंह, रमनदीप (20) पुत्र जसपाल सिंह व गुरमेल सिंह 55 पुत्र करतार सिंह शामिल हैं।
जीप में सवार लोग अहमदपुरा से किसी बारात में शामिल होने के लिए पीलीबंगा आ रहे थे। जब जीप पीलीबंगा में इंदिरागांधी कॉलेज के समीप धर्मकांटे के सामने पहुंची तो ट्रैक्टर चालक अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बैक कर रहा था। इस दौरान जीप सीधी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा लगी और यह हादसा हो गया।
Post a Comment