Header Ads

test

16 वर्ष से फरार आरोपी को दबोचा

पीलीबंगा। शराब तस्करी मामले में 16 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी ज्वाली (हिमाचल) थाना तहत गांव लुहाड़ू निवासी बलविन्द्रसिंह (44) पुत्र बलदेवसिंह राजपूत मनकोटिया को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया। उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। सहायक पुलिस उप निरीक्षक शैतानसिंह ने बताया कि बलविन्द्र रावला थानान्तर्गत गांव 16 केबी में रहता था तथा शराब बेचता था। 

No comments