सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े छात्राएं
पीलीबंगा। छात्राएं नैतिक शिक्षा को अपनाकर जीवन को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढाएं। गुरूसर मोडिया के शाह सतनाम गल्र्स स्कूल में शुक्रवार को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में निदेशक नवजोत ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है ऎसे में छात्राएं संस्कारवान बन आदर्श प्रस्तुत करें। कार्यक्रम में राजपाल व ज्योति ने मिस स्माइल का ताज पहना। मीनाक्षी व दीक्षा अनुशासन के लिए सम्मानित हुई। छात्राओं ने गीत, नृत्य व नाटिका प्रस्तुत कर समां बांधा। प्रधानाचार्या शालू ने आभार जताया।
Post a Comment