गौशाला का शुभारंभ 3 को
जाखड़ांवाली. निकटवर्ती चक 6बीएसएम में मंगलवार को राधा वल्लभ गौशाला की बैठक अध्यक्ष आदराम जाखड़ की अध्यक्षता में हुई। इसमें गौशाला निर्माण व गायों को हरा चारा खिलाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर उपाध्यक्ष भागीरथ शर्मा, कोषाध्यक्ष मूलचंद डारा, सचिव चंद्रभान शर्मा, उदराम जाखड़, कृष्णलाल व संरक्षक महंत बालभारती आदि मौजूद थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि तीन फरवरी को भोले बाबा ऋषिकेश हरिद्वार वाले गौशाला में प्रथम बार पशु प्रवेश कर गौशाला का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ अवसर पर महंत बालभारती, महंत अमरनाथ जी पंडितावाली कुटिया के महंत योगेश मुनि, रविनाथ व सरपंच मंगतराम होंगे।
Post a Comment