बाबा पर काली स्याही फेंकने का विरोध
पीलीबंगा | पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास की बैठक रविवार को समिति अध्यक्ष एडवोकेट केएल जिंदल की अध्यक्षता में आरोग्य केंद्र पर हुई। सचिव प्रदीप जिंदल ने बाबा रामदेव पर काली स्याही फेंकने को निदंनीय बताया। जिंदल ने कहा जनता की पीड़ा के लिए जब किसी ने आवाज उठाने की कोशिश की तो उसे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रामदेव के साथ हुई घटना पर ङ्क्षनदा प्रस्ताव पारित किया। इस मौके पर भारत स्वाभिमान किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवी ङ्क्षसह तेजरा, जिला मंत्री सुशील गुप्ता, डॉ. जनक बंसल, सुखवीर ङ्क्षसह फौजी, मनीराम राव, राजेश व्यास, बलदेव पूनिया, रेवा शर्मा, जगदीश फगोडिय़ा, कमला वर्मा, हनुमान गोस्वामी, लक्ष्मीनारायण बेनीवाल, पार्षद विनोद सैन, पार्षद पति ज्ञानचंद, लक्की गर्ग व भरत यादव सहित कई सदस्य मौजूद थे।
Post a Comment