एक्सचेंज मेले का उठाया लाभ
पीलीबंगा | श्री गोविंदम टी.वी.एस. हनुमानगढ़ की ओर से बुधवार को बंसल ऑटो पाट्र्स पर दुपहिया वाहनों के लिए महालोन व एक्सचेंज मेले का आयोजन किया गया। सुरेंद्र बंसल के अनुसार मेले में टी.वी.एस. के किसी भी मॉडल का दुपहिया वाहन लेने वाले ग्राहक को बीमा तो नि:शुल्क दिया ही जा रहा हैं साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को पुराने वाहनों का भी उचित मूल्य दिए जाने से मेले के प्रति लोगों में अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है।
Post a Comment