बच्चों ने दिखाया प्रतियोगिता में उत्साह
पीलीबंगा |जीनियस लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में चल रही स्पोटर््स मीट के अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले हुए। संस्था निदेशक पवन बांगड़वा के अनुसार बैडमिंटन छात्र वर्ग में विजय सोनी प्रथम, सिद्धार्थ द्वितीय, छात्रा वर्ग में मधुश्री प्रथम व रितिका द्वितीय, सीनियर बैडमिंटन छात्रा वर्ग में मुस्कान प्रथम, संजना द्वितीय, रस्सा-कस्सी में येलो हाऊस प्रथम, ग्रीन हाऊस द्वितीय, बास्केटबॉल में ब्लू हाऊस प्रथम व रैड हाऊस द्वितीय, शॉट-पुट छात्रा वर्ग में महिमा महक प्रथम, मुस्कान द्वितीय, छात्र वर्ग में परमवीर प्रथम व अखिल द्वितीय रहे। हर्डल रेस में महिमा प्रथम व शालिनी शेखावत द्वितीय रही। खो-खो व बास्केटबॉल में ब्लू हाऊस प्रथम रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक रहमान, प्रकाश सिंह, ट्विंकल शर्मा, अवतार सिंह, शंटी गर्ग, ममता व शालिनी थे। प्रधानाचार्य जयंत चटर्जी एवं निदेशक पवन बांगड़वा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्कोरर प्रियंका सिंगला, एकता, ममता व शालिनी थे। मंच संचालन डिंपल अग्रवाल, संजना, अंकिता, लिजा ने अंग्रेजी में तथा प्रकाश बिश्नोई, अनिका व मुस्कान गर्ग ने हिंदी में किया।
Post a Comment