दो लड़कियों को विवाह कराया
डेरा सच्चा सौदा सिरसा के स्थानीय ब्लॉक की साह सतनाम ग्रीन वेल्फेयर फोर्स के सेवादारों ने रविवार को डूंगराना गांव की दो लड़कियों को विवाह कराया। दोनों नवविवाहित लड़कियों की माता एक गरीब परिवार से है और गांव के स्कूल में पोषाहार पकाती है। विवाह में सेवादारों की और से घरेलू जरूरत की सभी चीजें दी गई। इस मौके पर पूर्व सरपंच अमीलाल, सरपंच राजबाला मूंड, डॉ. देवीलाल, भूरा राम, गोपीराम, हीरालाल सोन इंसा, भीम सैन, प्रहलाद हंसा, दाताराम, बलराज, राज पत, श्यामलाल इंसा, दाताराम पटवारी, अमीलाल, जिले सिंह, बनवारी लाल इंसा, रूपराम, ज्ञान, सरस्वती, सरोज, सावित्री, सुमित्रा, सरोज व राजबाला इंसा सहित कई लोग मौजूद थे।
Post a Comment