रसोई गैस के लिए अब कीजिए एसएमएस
पीलीबंगा |रसोई गैस की किल्लत दूर करने के लिए प्रशासन ने एसएमएस व्यवस्था लागू करने का निर्णय किया है। इसके तहत अब मोबाइल से एसएमएस करने पर गैस रिफिल की आपूर्ति की जाएगी। डीएसओ अशोक असीजा ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को देखते हुए यह व्यवस्था लागू की जा रही है ताकि ठंड के दिनों रसोई गैस वितरण में परेशानी न हो। इसके साथ सभी प्रवर्तन निरीक्षकों व गैस एजेंसियों के प्रबंधकों को पाबंद किया गया है कि वे अपना मोबाइल ऑन रखें। निर्धारित अवधि में होम डिलीवरी सुनिश्चित नहीं करने वाले एजेंसी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसएमएस में पहले
उपभोक्ता क्रमांक,
संक्षिप्त पता,
पिछली रिफिल प्राप्त करने की तारीख ,
गैस एजेंसी का नाम अंकित करना होगा।
पीलीबंगा के उपभोक्ता प्रवर्तन निरीक्षक निशा सहारण के मोबाइल 9462170688.
Post a Comment