Header Ads

test

अनियमितता का आरोप

पीलीबंगा. निकटवर्ती ग्राम पंचायत हांसलिया के डिपो होल्डर पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को जिला रसद अधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में डीपो होल्डर द्वारा राशन के माप-तौल में गड़बड़ी तो की ही जाती है साथ ही निर्धारित समयावधि के अनुसार राशन व केरोसीन का वितरण न कर कालाबाजारी की जा रही है। ग्रामीणों ने डिपो होल्डर की कार्यप्रणाली की जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ डीपो होल्डर ने इन आरोपों को कुछ लोगों की व्यक्तिगत रंजिश होना बताया है। 

No comments