27 दिसंबर को प्रतिभागी होंगे सम्मानित
पीलीबंगा | तरुण संघ का 31वां स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव 27 दिसंबर को मनाया जाएगा। समारोह में क्षेत्र की शैक्षणिक व खेलकूद सहित अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। संस्था सचिव दयाशंकर छिंपा ने बताया कि कक्षा 10 में तहसील में प्रथम 10 स्थानों, कक्षा 12 में कला, वाणिज्य, गणित, जीव-विज्ञान व कृषि में तहसील स्तर पर प्रथम 2 स्थानों, स्नातक, कला, वाणिज्य व स्नातकोत्तर परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे प्रथम 2 स्थानों के विद्यार्थी, नेट, स्लेट, पीएचडी, एमफिल, एमबीए, बीई, एमई व एमटेक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने पर संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Post a Comment