Header Ads

test

बिजली की समस्या को लेकर जनता का घेराव का मन

पीलीबंगा. कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गत तीन दिनों से जारी
अघोषित बिजली कटौती से पूरे क्षेत्र में पेयजल संकट की समस्या खड़ी हो गई
है। बार-बार बिजली की आवाजाही से लोगों को समय पर पेयजल सप्लाई सुचारू
रूप से नहीं मिल पा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह समस्या
ऊपर से है। बिजली की समस्या अभी गत तीन दिन और बनी रहेगी। जबकि बिजली को
लेकर क्षेत्रीय जनता अब सड़कों पर उतरने का मन बना रही है। जहां बिजली
कटौती से ई-मित्र सेवाएं बाधित है। वहीं किसानों की फसलें भी चौपट होने
के कगार पर हैं। उल्लेखनीय है कि गत एक पखवाड़े से कस्बे में बिजली
आपूर्ति ठप होने से लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन विभाग इस
ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

No comments