विकास योजनाओं के बारे में की चर्चा
पीलीबंगा. स्वायत्त शासन विभाग सचिव के साथ शुक्रवार को जयपुर में बीकानेर संभाग की स्वायत्तशासी संस्थाओं की हुई बैठक हुई। इसमें स्थानीय पालिका अध्यक्ष शकीला गोदारा व ई.ओ. संतलाल मक्कड़ ने भाग लिया। उन्होंने शहर में चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में विभाग के सचिव ताराचंद मीणा को बताया। ई.ओ. ने सचिव मीणा को पालिका के कनिष्ठ अभियंता के अन्य पालिकाओं में कार्यरत होने की वजह से नगर के विकास में आ रही बाधाओं से अवगत करवाते हुए जेईएन को पीलीबंगा नगरपालिका में ही स्थायी सेवाएं देने का आग्रह किया जिस पर सचिव मीणा ने तत्काल प्रभाव से जे.ई.एन. को पीलीबंगा में अपनी सेवाएं देने के आदेश जारी किए।
Post a Comment