Header Ads

test

बिजली कटौती से आक्रोशित हैं लोग

पीलीबंगा | अघोषित विद्युत कटौती, कस्बे में बिगड़ी कानून व्यवस्था,
सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ तक फोरलेन निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच व जिंसों
की खरीद समर्थन मूल्य पर करने सहित कई समस्याओं को लेकर भाजपा ने उपखंड
कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम का एसडीएम को सौंपा। इसके बाद
नगर व देहात मंडल के सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोधपुर डिस्कॉम के
सहायक अभियंता आरके सिंवाल का घेराव कर अघोषित विद्युत कटौती को लेकर
काफी खरी-खोटी सुनाईं। कृषक विश्राम गृह से नगर मंडल अध्यक्ष अरङ्क्षवद
जोशी व महामंत्री महेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कस्बे के
प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर
नारेबाजी की। पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, भाजयुमो के जिला महामंत्री
दलीप बेनीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, महामंत्री संजय सरना,
देहात मंडल अध्यक्ष महावीर महला, खोड़ा पंचायत की पूर्व सरपंच व भाजपा की
जिला उपाध्यक्ष द्रोपदी मेघवाल, भाजयुमो महामंत्री विजय बेनीवाल, कृषि
उपज मंडी समिति चेयरपर्सन सावित्री बारूपाल सहित कई वक्ताओं ने बिजली
सहित कई मुद्दों को लेकर विरोध जताया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने
बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सहायक अभियंता कक्ष में घुस गए
और वहीं धरना लगाकर बैठ गए। इसके बाद बिजली कटौती को लेकर सहायक अभियंता
आरके सिं वाल को अपना विरोध दर्ज करवाते हुए शीघ्र ही सुधार करने की बात
कही। इस मौके पर प्रदर्शन में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम बेनीवाल, हनुमान
छिंपा, पूर्व पार्षद राजेंद्र पारीक, राजेंद्र सहारण, पार्षद पति पालाराम
झाझडिय़ा, महामंत्री संजय सरना, महेश गुप्ता, पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष
विजय सहगल, बलराम बेनीवाल, लालचंद सिटू, जहांगीर खान, हंसराज कालवा,
जयनारायण धत्तरवाल, पतराम सहारण, लालचंद शर्मा व शेषकरण टाक सहित कई
कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments