Header Ads

test

तरुण संघ की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया

पीलीबंगा. तरुण संघ की ओर से रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। संस्था महासचिव दयाशंकर छींपा ने बताया कि इसमें श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय श्रीगंगानगर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.योगेश बंसल एवं डा.विष्णु शर्मा ने 150 नेत्र रोगियों की जांच की। इस दौरान संस्था के सहयोग से 14 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए श्रीगंगानगर भेजा गया तथा पीडि़त रोगियों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य कमेटी प्रभारी सुनील चुघ, संस्था अध्यक्ष अशोक खदरिया, सौरभ भनौत, रविंद्र जिंदल व दिनेश बंसल के अलावा तरुण संघ जूनियर के महासचिव दिनेश पारीक, मनीष खंडेलवाल व ललित कुमार ने सेवाएं दीं। 

No comments