Header Ads

test

एकजुटता से होगा समाज का विकास

पीलीबंगा. अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में अग्र समाज के संस्थापक युग
प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के
वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री किशन बंसल की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई
गई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यवसायी अमरनाथ गर्ग व विशिष्ट अतिथि कृष्ण गोयल
'वीरा', बाबूलाल गोयल व अग्रवाल सभा के अध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल थे।
कार्यक्रम की शुरूआत अग्रसेन की आरती कर कमेटी द्वारा अतिथियों का
माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों की फैंसी ड्रैस
प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रथम रहे बालक यश खदरिया व द्वितीय स्थान पर
रही अॢपता गर्ग को पुरस्कृत किया गया। समारोह में शैक्षणिक, सहशैक्षणिक,
खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर समाज का नाम
रोशन करने वाली प्रतिभाओं को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया,
जिसमें प्रतियोगिताओं की निर्णायक विजेता रश्मि ङ्क्षजदल, सोनू रानी व
मंजू खदरिया थी। इस बीच समारोह में मंडी समिति पीलीबंगा के उपाध्यक्ष
चुने जाने वाले अग्रवाल सभा के अध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल को भी अभिनंदन
पत्र देकर सम्मानित किया गया। लक्की कपल प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ,
जिसमें करीब 100 जोड़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का ड्रा समस्त
उपस्थितजनों के समक्ष निकाला गया, जिसमें प्रथम सुभाष गर्ग-किरण गर्ग,
द्वितीय जीतेश गर्ग व तृतीय सुरेंद्र बंसल व कंचन रही। विजेताओं को भी
संस्था द्वारा सम्मान-पत्र भेंट किए गए। संचालन अमर गर्ग व रतनपाल बंसल
ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में कृष्ण गोयल, डॉ. एसके जिंदल, डॉ.
एसएन सिंगला, कृष्ण गर्ग, सुरेश रोहतकिया, मदनलाल बंसल, रामस्वरूप लीला,
सुभाष रोहतकिया, हनुमानप्रसाद व साधुराम जैन आदि मौजूद थे।

No comments