सम्पर्क सड़क बनाओ
पीलीबंगा। ग्राम पंचायत सरावांवाली के चक 10 व 11 एलजीडब्ल्यू को पंचायत मुख्यालय तथा पीलीबंगा कस्बे से जोडऩे के लिए सम्पर्क सड़क बनाने की मांग सम्बंधी ज्ञापन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा है। पूर्व में भी कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अमन बिश्नोई ने बताया कि दोनों चकों की आबादी लगभग 1500 है। सरावांवाला पंचायत मुख्यालय से जोडऩे के लिए 3 किमी लम्बी सम्पर्क सड़क की जरूरत है।
Post a Comment