जोहड़ भूमि के पट्टे निरस्त की मांग
पीलीबंगा तहसील के गांव 1 टीकेडब्ल्यू के जोहड़ भूमि के पट्टे निरस्त करने की मांग पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के अनुसार जोहड़ कई दशक पुराना है। इसमें पशुओं के लिए पानी जमा रहता है तथा गांव के बरसाती पानी की निकासी इसी जोहड़ में होती है। लेकिन कुछ लोग नाजायज पट्टे बनाकर जोहड़ पर कब्जा कर रहे हैं।
इसलिए पट्टे निरस्त कर प्रशासन जोहड़ भूमि को संरक्षण दे। ज्ञापन देने वालों में राजपाल, ओमप्रकाश, प्रेम कुमार, विमला देवी, गिरधारीलाल, लखवीर, वकीलराम, दुलीचंद, सतपाल, मनफूलराम, बद्रीप्रसाद, लालचंद मेघवाल, बुग्गा सिंह आदि शामिल थे।
source : patrika
इसलिए पट्टे निरस्त कर प्रशासन जोहड़ भूमि को संरक्षण दे। ज्ञापन देने वालों में राजपाल, ओमप्रकाश, प्रेम कुमार, विमला देवी, गिरधारीलाल, लखवीर, वकीलराम, दुलीचंद, सतपाल, मनफूलराम, बद्रीप्रसाद, लालचंद मेघवाल, बुग्गा सिंह आदि शामिल थे।
source : patrika
Post a Comment