Header Ads

test

पालिका बैठक में पार्षद पतियों हंगामा !

नगर पालिका मण्डल की सोमवार को हुई बैठक में पार्षद पतियों को बाहर करने पर मामला गर्मा गया। शोर-शराबे के कारण करीब बीस मिनट में ही बैठक की कार्यवाही सम्पन्न हो गई। कस्बे के कुछ लोगों ने सोमवार को हुई बैठक में पालिका अध्यक्ष शकीला गोदारा के पति सुभाष गोदारा व पार्षद पतियों के भाग लेने पर एतराज किया तो सुभाष गोदारा बाहर चले गए। इस पर कांग्रेस पार्षद दलविन्द्र सिंह गिल व अन्य के पार्षद पतियों की उपस्थिति पर एतराज करने पर अघिशासी अघिकारी अजराज सिंह शक्तावत ने उन्हें बाहर जाने का कहा। इसके बाद पांच पार्षद पति बैठक से बाहर चले गए। इसी बात से मामला तूल पकड़ गया व सुनील सैन के साथ अन्य पार्षदपति दलविन्द्र सिंह गिल से भिड़ पड़े। आपस में तूं-तड़ाक पर उतर आए। वहां उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया।
इसके बाद पालिका अध्यक्ष शकीला गोदारा तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा ने पार्षदों की समस्याएं सुनी। पार्षदों ने सफाई व पेयजल समस्या हल करने की मांग की। उन्होंने खराब हेंड पंपों की मरम्मत करवाने, सफाई व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए सभी वार्डो में पांच-पांच जमादार नियुक्त करने, मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करवाने का प्रस्ताव रखा। पालिका अध्यक्ष ने समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करवाने का आश्वासन दिया।बैठक मे भूमि आवंटन के लिए प्राप्त आवेदनों, पालिका क्षेत्र में करवाए जाने वाले विकास कार्यो, भूखंडों की नीलामी, आईडीएमएसटी योजना के भूखंड आवंटन, वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए नीलामी व निविदा प्रक्रिया में प्राप्त दरों की पुष्टि, नए बस अaे पर प्याऊ निर्माण करवाने, नकारा सामान की नीलामी करने, कच्ची बस्तियों के 244 पट्टों की पुष्टि, आवासीय भूखंडों के पंजीयन तथा पुनर्वास योजना को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।

Source : Minakshi Sandesh

No comments