Header Ads

test

ग्राम समितियों का होगा गठन

ग्राम स्तर पर समितियों के गठन को लेकर पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की शनिवार को प्रांतीय प्रभारी कुलभूषण बैराठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति गठन के लिए देवीसिंह तेजरा तहसील संयोजक व सुखवीर सिंह फौजी को पर्यवेक्षक मनोनीत किया गया।
बैठक में मंडल प्रभारी विनोद जोशी, किसान संगठन राज्य संयोजक संदीप कासनियां, जिलाध्यक्ष हेतराम बेरड, तहसील संरक्षक हरीराम महिया, महासचिव मनीष आहूजा, कमलेश बिश्Aोई, रामेश्वर फगोडिया, कुलदीप सिंह, मनीराम राव, जनक बंसल, लक्ष्मीनारायण आदि ने विचार रखे।

Source : Minakshi Sandesh

No comments