लाखों के पेड़ गायब !!!
जंक्शन-पीलीबंगा-सूरतगढ़ मार्ग को फॉरलेन में तब्दील करने के चल रहे कार्य के दौरान वन विभाग द्वारा
कटवाये गये पेड़ों में से लाखों के पेड़ खुर्द-बुर्द हो गये हैं। इस संबंध में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक सहित
दो जनों पर आज हनुमानगढ़ जंक्शन थाना में क्षेत्रीय वन अधिकारी राजाराम ने मुकद्दमा दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि कटे हुए पेड़ों को वन विभाग के कोहला डिपू भिजवाया जा
रहा है। विगत 6 मार्च को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (आरजे 31 आरए 4359) से 34 पेड़ भिजवाये गये थे, जो
डिपू में नहीं पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक कालासिंह निवासी खुंजा और कुलदीप उर्फ दीपू निवासी बरकत
कॉलोनी ने इन पेड़ों को रास्ते में ही कहीं गायब कर दिया। मामला धारा 379 और 407 में दर्ज किया
गया है।
source: seema sansesh
कटवाये गये पेड़ों में से लाखों के पेड़ खुर्द-बुर्द हो गये हैं। इस संबंध में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक सहित
दो जनों पर आज हनुमानगढ़ जंक्शन थाना में क्षेत्रीय वन अधिकारी राजाराम ने मुकद्दमा दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि कटे हुए पेड़ों को वन विभाग के कोहला डिपू भिजवाया जा
रहा है। विगत 6 मार्च को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (आरजे 31 आरए 4359) से 34 पेड़ भिजवाये गये थे, जो
डिपू में नहीं पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक कालासिंह निवासी खुंजा और कुलदीप उर्फ दीपू निवासी बरकत
कॉलोनी ने इन पेड़ों को रास्ते में ही कहीं गायब कर दिया। मामला धारा 379 और 407 में दर्ज किया
गया है।
source: seema sansesh
Post a Comment