Header Ads

test

सीखें स्वप्रबंधन-संवारें स्वयं का जीवन विषय पर हुई कार्यशाला

पीलीबंगा : अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार सोमवार को महिला मंडल पीलीबंगा द्वारा साध्वी श्री गुप्तिप्रभा जी के सान्निध्य में 'सीखें स्वप्रबंधन-संवारे स्वयं का जीवन' विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा विनोद देवी बांठियां ने विषय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस आयोजन के लिए साध्वी का आभार व्यक्त किया। 

No comments