जिला स्थापना दिवस पर शिविर लगाकर बांटेंगे दिव्यांगों को उपकरण
पीलीबंगा| हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष में एकता मंच द्वारा दैनिक भास्कर के साथ मिलकर मंगलवार 10 जुलाई को अरोड़वंश धर्मशाला में दिव्यांग उपकरण वितरण व सहायता शिविर एवं कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी महेश गुप्ता के अनुसार मंगलवार को प्रात: 9 से दोपहर 3 बजे तक समाज कल्याण विभाग, हनुमानगढ़ व श्रीभगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, बीकानेर के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले इस विशेष शिविर में चयनित दिव्यांगों के प्रमाण पत्र व रोडवेज पास बनाए जाएंगे। साथ ही दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार ट्राई-साइकिलें, व्हील चेयर्स, श्रवण यंत्र, वॉकिंग स्टिकस् का वितरण किया जाएगा और कृत्रिम पैर भी प्रत्यारोपित किए जाएंगे। शिविर के सहप्रभारी एवं भास्कर संवाददाता यश गुप्ता के अनुसार शिविर के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। आयोजक कमेटी द्वारा नए बस स्टैंड पर स्थित एकता वाचनालय पर 8 जुलाई तक प्रतिदिन प्रात: 8 से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम को 4 से 7 बजे तक इच्छुक दिव्यांगों का शिविर के लिए पंजीयन किया जाएगा।
एकता मंच अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि पंजीयन करवाने के इच्छुक दिव्यांग को अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड व तीन फोटो साथ लानी होंगीं।
आवेदक पीलीबंगा तहसील क्षेत्र का निवासी व आयकरदाता नहीं होना चाहिए और आवेदक द्वारा विगत 3 वर्षों में समाज कल्याण विभाग से कोई सहायता या उपकरण भी नहीं लिया होना चाहिए।
Post a Comment