Header Ads

test

केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल ने लिया पीलीबंगा का जायजा

पीलीबंगा| केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल दौरे के दोरान पीलीबंगा में करीब 4 बजे राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र में अटल बिहारी वाजेपयी 90वे जन्मदिन पर मरीजो को फल वितरित किये व पीलीबंगा स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओ का जायजा लिया जिसमे काफी सारी रिक्त पदों के बारे मे व अन्य कमियों के बारे में डॉक्टर हरीओम बंसल ने कमिया मंत्री महोदय को अवगत करायी और बताया की राज्य के चिकित्सा मंत्री राजेंदर राठौर जनसुनवाई के दोरान दौरे पर आये थे उस वक़्त तुरंत प्रभाव से डॉक्टरो की कमी व बिल्डिंग की रेपरिंग के काम का जल्द ही एस्तिमेंट बनाकर दे और में तुरंत करवाने का प्रयास करुगा जो कि आज तक पूरा नहीं हो पाया है आज स्वास्थ्य केन्द्र की हालात खस्ता बनी हुई है और उसके बाद केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल ने नये बस स्टैंड पर बना नया रेन बसेरा की हालात देखी एव अदिशाशी अधिकारी नगपलिका मोके पर नहीं होने के कारण फ़ोन पर बात कर फटकार लगाई और कहा की मंडी में जितनी भी समस्याए है उन्हें तुरंत दूर करे, और सोचाल्यो की कमिया पूरी की जाए और अधूरे काम पूरे किये जाए  ,अगर फण्ड की आवश्यकता हो तो तुरंत मुझे सूचना दे ,और विकास  कार्यो को आगे बढाया जाए , सफाई अभियान का ख़ास  ध्यान रखे I उसके बाद जिला कोषाद्यक्ष विजय सहगल के घर परिवार की और से  गणपति जी की परतिमा देकर उन्हें समान्नित किया गया I मंत्री महोदय ने उनका आभार व्यक्त किया I


No comments