Header Ads

test

इंस्पायर अवार्ड संबंधी प्रशिक्षण 22 April से

Keep your PC/Laptop Virus  FREE by NPAV
Balaji Computers, Pilibanga
Contact - 09828738746
_________________________________________________________________
पीलीबंगा. नोडल क्षेत्र, पीलीबंगा की समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के लिए इंस्पायर अवॉर्ड काई मैनेजमेंट संबंधी प्रशिक्षण 22 व 23 April को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा में सुबह 8 बजे आयोजित होगा। प्रधानाचार्य के अनुसार 22 April को राजकीय शिक्षण संस्थाओं के लिए व 23 April  को निजी शिक्षण संस्थाओं के लिए प्रशिक्षण होगा, जिसमें सभी विद्यालयों के एक-एक अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

No comments