मौसम खराब होने से चना 100 रु. महंगा
जयपुर
बारिश व ओले पडऩे तथा वायदा कीमतें उछलने से स्थानीय थोक मंडियों में गुरुवार को हाजिर चना महंगा हो गया। इसके मिल डिलीवरी भाव 100 रुपए उछलकर 2960 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। समर्थन पाकर मीडियम चना दाल भी इतनी ही तेजी के साथ 3350 रुपए प्रति क्विंटल हो गई।
जानकारों के मुताबिक बारिश के कारण चना दागी हो सकता है। मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में भी चना दागी होने के समाचार मिल रहे हैं। उधर स्टॉकिस्टों की लिवाली से एनसीडैक्स पर चना फरवरी अनुबंध 1.72 फीसदी यानी 50 रुपए उछलकर 2965 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। दूसरी ओर बिकवाली दबाव के चलते जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 300 रुपए नीचे आकर 13,500 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमा।
भाव इस प्रकार रहे:- अनाज: गेहूं दड़ा 1650, गेहूं (3765) 1650 से 1725, गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 1740, गेहूं फार्मी 2200 से 2300, बाजरा 1240, ग्वार जोधपुर डिलीवरी 4800, ग्वार गम 13,500 रुपए प्रति क्विंटल। दलहन मिल डिलीवरी: मूंग 7400, चौला 3200, चना 2960, उड़द जयपुर 4350 रुपए। दालें: मूंग मोगर 8500 से 9000, मूंग छिलका 7600 से 8100, उड़द मोगर 5900 से 6300, उड़द छिलका 5100 से 5200, चना दाल मीडियम 3350, चना दाल बोल्ड 3550, चौला मोगर 4300, अरहर दाल 5200 से 6000, मलका मसूर 5200 रुपए। चक्की आटा: ज्योति भोग 970, सारथी 990 रुपए। एगमार्क नमस्कार आटा 995 रुपए प्रति 50 किलो।
वायदा बाजार त्न एनसीडैक्स पर पौने दो फीसदी बढ़कर बंद हुआ फरवरी अनुबंध
बारिश व ओले पडऩे तथा वायदा कीमतें उछलने से स्थानीय थोक मंडियों में गुरुवार को हाजिर चना महंगा हो गया। इसके मिल डिलीवरी भाव 100 रुपए उछलकर 2960 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। समर्थन पाकर मीडियम चना दाल भी इतनी ही तेजी के साथ 3350 रुपए प्रति क्विंटल हो गई।
जानकारों के मुताबिक बारिश के कारण चना दागी हो सकता है। मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में भी चना दागी होने के समाचार मिल रहे हैं। उधर स्टॉकिस्टों की लिवाली से एनसीडैक्स पर चना फरवरी अनुबंध 1.72 फीसदी यानी 50 रुपए उछलकर 2965 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। दूसरी ओर बिकवाली दबाव के चलते जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 300 रुपए नीचे आकर 13,500 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमा।
भाव इस प्रकार रहे:- अनाज: गेहूं दड़ा 1650, गेहूं (3765) 1650 से 1725, गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 1740, गेहूं फार्मी 2200 से 2300, बाजरा 1240, ग्वार जोधपुर डिलीवरी 4800, ग्वार गम 13,500 रुपए प्रति क्विंटल। दलहन मिल डिलीवरी: मूंग 7400, चौला 3200, चना 2960, उड़द जयपुर 4350 रुपए। दालें: मूंग मोगर 8500 से 9000, मूंग छिलका 7600 से 8100, उड़द मोगर 5900 से 6300, उड़द छिलका 5100 से 5200, चना दाल मीडियम 3350, चना दाल बोल्ड 3550, चौला मोगर 4300, अरहर दाल 5200 से 6000, मलका मसूर 5200 रुपए। चक्की आटा: ज्योति भोग 970, सारथी 990 रुपए। एगमार्क नमस्कार आटा 995 रुपए प्रति 50 किलो।
वायदा बाजार त्न एनसीडैक्स पर पौने दो फीसदी बढ़कर बंद हुआ फरवरी अनुबंध
Post a Comment