महिला ने फोन करके बुलाया बाद में हुई 40 लाख की मांग
जंक्शन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया कि एफआईआर के अनुसार लवप्रीत कौर उर्फ रानी नाम की महिला ने तीन-चार दिन पहले बेअंत के मोबाइल पर फोन किया कि वह उसे जानती है। दूसरे दिन उससे मिलने पीलीबंगा पहुंच गई लेकिन महिला से उसकी कोई जान पहचान नहीं थी। इसके बाद महिला हनुमानगढ़ वापस आ गई। एक दो दिन बाद प्रकटसिंह व जसवंत सिंह ने बेअंत सिंह को फोन कर धमकी दी कि 40 लाख रुपए दे, नहीं तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाएंगे।
ऐसे आए आरोपी पुलिस के चंगुल में: पुलिस ने धरपकड़ की रणनीति के तहत परिवादी से आरोपियों को फोन करवाया। पीडि़त व्यक्ति ने आरोपियों को फोन कर पूछा कि 40 लाख रुपए कहां पहुंचाने हैं। आरोपियों ने रुपए लेकर गांधीनगर पहुंचने के लिए कहा। तीन आरोपी जैसे ही वहां आए पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि यह गिरोह पूरी योजना के साथ किसी व्यक्ति से संपर्क करता है। घनिष्ठता बढ़ाने के बाद महिला उसके सामने अपनी मांग रखती है और ज्यादती या दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी देती है।
ऐसे आए आरोपी पुलिस के चंगुल में: पुलिस ने धरपकड़ की रणनीति के तहत परिवादी से आरोपियों को फोन करवाया। पीडि़त व्यक्ति ने आरोपियों को फोन कर पूछा कि 40 लाख रुपए कहां पहुंचाने हैं। आरोपियों ने रुपए लेकर गांधीनगर पहुंचने के लिए कहा। तीन आरोपी जैसे ही वहां आए पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि यह गिरोह पूरी योजना के साथ किसी व्यक्ति से संपर्क करता है। घनिष्ठता बढ़ाने के बाद महिला उसके सामने अपनी मांग रखती है और ज्यादती या दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी देती है।
Post a Comment