Header Ads

test

हार का बदला लेने पर आमादा : टिकट पर असंतोष

पीलीबंगा विधानसभा से द्रोपती मेघवाल को प्रत्याशी घोषित करने के बाद बुधवार को वह इसी सीट से टिकट के दावेदार धर्मेंद्र मोची से समर्थन मांगने के लिए दोपहर उनके निास पर पहुंची। द्रोपती ने धर्मेंद्र मोची से कहा कि पार्टी ने मुझे चुनाव लडऩे का निर्देश दिया है , आप मेरी स्पोर्ट करो। भावुक धर्मेंद्र मोची ने इनकारी का इशारा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता मुझे जो आदेश देंगे, वो मेरे लिए सर्वोपरि है। 
पिछले चुनाव में बागी होने से भाजपा के लिए हार का कारण बनी द्रौपदी मेघवाल को डैमेज कंट्रोल के लिए प्रत्याशी बनाया। अब मोची बागी होकर पिछली बार हुई हार का बदला लेने के लिए आमादा हैं। 

No comments