Header Ads

test

ट्रोला पलटा, पशु चारा सड़क पर बिखरा

पीलीबंगा | चक 34 के पास मुख्य मार्ग पर विचरण करते गोवंश के अचानक आगे आने से ट्रोला पलट गया। इससे ट्रोले में भरा पशु चारा बिखर गया। जानकारी के अनुसार चालक हनुमानगढ़ से पशुचारे के थैले लेकर लूणकरणसर जा रहा था। रास्ते में गोवंश के आगे आने से ट्रोला पलट गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रोला क्षतिग्रस्त हो गया। 

No comments