Header Ads

test

130 कांस्टेबलों की भर्ती होगी | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू होगी, कांस्टेबल चालक के नौ पद

पुलिस विभाग में 12 हजार से ज्यादा पदों पर कांस्टेबल भर्ती को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। हनुमानगढ़ में इसके तहत 130 कांस्टेबल की भर्ती होगी, जिनमें 121 पद सामान्य कांस्टेबल व 9 कांस्टेबल चालक के होंगे। पुलिस मुख्यालय ने तय किया है कि बाकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह पुलिस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र अथवा सीएससी (नागरिक सुविधा केंद्र) से होंगे। आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू होगी, जो 22 अगस्त तक चलेगी। 
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि हनुमानगढ़ में होने वाली कांस्टेबल भर्ती में 121 में से 42 पद सामान्य वर्ग के होंगे, जबकि 20 पद ओबीसी के लिए आरक्षित रहेंगे। दो पद एसबीसी, 16 पद एससी व 41 पद एसटी के लिए रहेंगे। लिखित परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह परीक्षा 75 नंबर की होगी। कांस्टेबल के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होगी, साथ ही सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की जन्म तारीख जनवरी 91 से 96 तथा आरक्षित वर्गों के लिए 86 से 96 के बीच होनी चाहिए। भर्ती में राजस्थान से बाहर के युवा भी आवेदन कर सकेंगे, लेकिन उन्हें सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा। 

परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद मिलने वाले टोकन नंबर का ऑनलाइन आवेदन में जरूर उल्लेख करें। ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद पुलिस मुख्यालय एक क्रमांक नंबर देगा। यही आवेदन नंबर कहलाएगा। क्रमांक नंबर नहीं मिलने की सूरत में वह आवेदन सबमिट नहीं माना जाएगा। 

जानिए सामान्य कांस्टेबल के कहां-कितने पद 
जयपुर- 1070, श्रीगंगानगर- २८९, बीकानेर- 344, उदयपुर- 345 चूरू- 228, जोधपुर- 566, भीलवाड़ा- 408, दौसा- 69, अलवर- 208, भरतपुर- 80, सीकर- 116, अजमेर- 436, बाड़मेर- 337 व जैसलमेर- 223 

सामान्य के लिए 200 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपए शुल्क 
सरकार ने पुलिस भर्ती में सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 200 रुपए तथा एसटी-एससी के लिए 150 रुपए शुल्क तय किया है। ई-मित्र व सीएससी पर ऑनलाइन आवेदन भरवाने व शुल्क जमा कराने की एवज में 30 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। यदि कोई अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं भरना चाहेगा तो वह भी ऐसा कर सकेगा, लेकिन परीक्षा शुल्क उसे ई-मित्र अथवा सीएससी पर ही देना होगा। ऐसी सूरत में उससे दस रुपए ही अतिरिक्त लिए जाएंगे। पुलिस मुख्यालय के अनुसार परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 20 अगस्त होगी, जबकि आवेदन 22 अगस्त की रात 12 बजे तक भरे जा सकेंगे। 

No comments