Header Ads

test

शाह मस्तानाजी महाराज का अवतरण दिवस मनाया

पीलीबंगा | चक झूरियांवाला में बीरबलराम के निवास स्थान पर रविवार को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्तानाजी महाराज का अवतरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर नामचर्चा स्थल को लडिय़ों व गुब्बारों आदि से सजाया गया। प्रेमी संजय के विनती शब्द के बाद रामदास निराला, रिखीराम, कुलवीरसिंह, सोनू, गोविंद, संजय, बलदेवसिंह, सुरेश कनवाडिय़ा, बलवंत, अनिल, मुरजीधर, अवतारसिंह व हन्नी ने भजनों के माध्यम से सांई मस्तानाजी की जीवनी पर प्रकाश डाला। एडवोकेट जगजीतसिंह रमाणा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रेमी संजय व ब्लॉक के सतीश मित्तल ने डेरे की हिदायतों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को डबलीराठान में अवतरण दिवस मनाया जाएगा। 

No comments