Header Ads

test

पदाधिकारियों ने ली शपथ

पीलीबंगा. अरोड़वंश सभा की वर्ष 2012-13 के लिए नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार देर शाम संरक्षक मंडल की अध्यक्षता में हुआ। सभा संरक्षक कृष्णलाल कामरा, डॉ. इंद्रजीत आहूजा व धर्मचंद ने अध्यक्ष हीरालाल मरेजा, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सलूजा व नवीन बजाज, सहसचिव राजेंद्र छाबड़ा सहित कार्यकारिणी के 15 सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। नवनियुक्त अध्यक्ष हीरालाल मरेजा ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए विभिन्न वार्डों में रह रहे अरोड़वंशियों को सभा में शामिल कर सामाजिक कार्यों में समाज की हिस्सेदारी बढ़ाने की बात कही। इस मौके पर देहात मंडल अध्यक्ष मनीष आहूजा, युवा मंडल उपाध्यक्ष अजय मिड्ढा, विजय बवेजा, राजकुमार बजाज व रैमलदास मरेजा आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सभा के सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए आम सहमति नहीं बनी, जो अगली बैठक में तय होगा।। 

No comments